बहराइच : जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का हुआ मस्तकाभिषेक, कई कार्यक्रम आयोजित  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित जैन मंदिर में जेष्ठ माह के अंतिम दिन प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक किया गया। समाज के लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। 

शहर के छोटी बाजार में स्थित जैन मंदिर में रविवार को ज्येष्ठ माह के आखिरी दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ। उसके पश्चात शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन किया गया। शांतिनाथ महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने अत्यधिक भक्ति भाव पूर्वक शांतिनाथ भगवान की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ संपूर्ण विश्व में शांति स्थापना के लिए मंगल कामना की। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। 

कार्यक्रम में डॉक्टर डिंपल जैन, अजय कुमार जैन, अरुण कुमार जैन, रितेश जैन, अविनाश जैन, कमल चंद जैन, मोनू जैन, सारिका जैन, मीनाक्षी जैन, रागिनी जैन, शारदा जैन, संदीप जैन, काजल, सुलभ जैन, सुषमा, अंजलि और वैभव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। भक्तों ने भाव विभोर होकर के भक्ति नृत्य और भजन के साथ शांति विधान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : अकीदत के साथ मनाया गया हजरत सफीउद्दीन चिश्ती का उर्स

संबंधित समाचार