अयोध्या : अकीदत के साथ मनाया गया हजरत सफीउद्दीन चिश्ती का उर्स
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली में चिश्ती निजामी सिलसिले के महान सूफी संत हजरत शेख सफीउद्दीन चिश्ती निजामी नोमानी का 625 वां उर्स पाक अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां सज्जादा नशीन मुतवल्ली शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के छोटे पुत्र शाह यूसुफ मियां की अध्यक्षता में व हजरत शेख सफी साहब के वंशज शाह मसूद हयात कुद्दूसी गजाली की अगुवाई में महफिल ए समा कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस मौके पर दुआओं के साथ सभी ने हाजत तलब की। कुल शरीफ के दौरान पारम्परिक ढंग से शिरकत कर रहे उलेमाओं ने हजरत की शान में नजराना-ए-अकीदत पेश किया। बताया गया कि हजरत शेख सफी साहब हजरत मखदूम अशरफ किचौछा शरीफ के शिष्य थे। इनके पौत्र हजरत अब्दुल कुद्दूस गंगोही रुदौलवी जो महान सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियर शरीफ के पहले सज्जादा नशीन थे व शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक रुदौलवी के पौत्र के शिष्य थे। हजरत अब्दुल कुद्दूस गंगोही रुदौलवी है। इनके वंश से ही दरगाह साबिर पाक व दरगाह कुतुब ए आलम शेख अब्दुल कुद्दूस गंगोह सहारनपुर के सज्जादा नशीन होते आए हैं। उर्स के मौके पर तमाम जायरीन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Mission 2024 : UP में ओपी राजभर के BJP के साथ जाने की अटकलें तेज
