पीलीभीत: नवनिर्वाचित चेयरमैन सीएम से मिले तो हुई विकास पर बात..चीनी मिल का मुद्दा भी रखा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन लखनऊ में मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से मिले।  इसके बाद विकास पर लंबी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विकास के काम में किसी तरह से बजट की कोई कमी नहीं होगी। इसलिए जनहित के कामों में तेजी लाए। जनता ने जिस विश्वास के साथ आपको चुना है, उस उम्मीद पर खरा उतरने का काम करें। मझोला में लंबे समय से बंद पड़ी चीनी मिल का भी मुद्दा रखा गया। गुलड़िया भिंडारा चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह ने मिल चालू कराने के लिए बात प्रमुखता से रखी। उनके भाई जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह भी इस दौरान मौजूद थे और चीनी मिल के मुद्दे को स्थानीय क्षेत्र के विकास से जोड़कर बताया। 

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने भी शहर के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर बात रखी। इसके अलावा पूरनपुर नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, नौगवां चेयरमैन संदीप कौर समेत अन्य ने भी अपने अपने क्षेत्र के काम रखे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: जानिए नोटरी अधिवक्ता के लिए कब तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, ये हैं मानक

 

संबंधित समाचार