रामपुर : सड़क पार कर रहे अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना शहजाद नगर के धमोरा क्षेत्र में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। यह देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

धमोरा गांव निवासी जमुना प्रसाद (55)  शनिवार की शाम 7 बजे अपने खेत से लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार चालक ने अधेड़ को उड़ा दिया। मौके से स्थानीय लोगों ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को साथ लेकर चौकी ले आई। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में जमुना की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर में एक बार फिर प्यार का चढ़ा परवान... शादी से छह दिन पहले ही युवती प्रेमी के साथ जेवर लेकर फरार

संबंधित समाचार