रामपुर में एक बार फिर प्यार का चढ़ा परवान... शादी से छह दिन पहले ही युवती प्रेमी के साथ जेवर लेकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिता की तहरीर के आधार पर युवक पर मुकदमा

रामपुर, अमृत विचार। शादी से छह दिन पहले ही युवती एक युवक के साथ घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। इस मामले में पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी एक युवती का विवाह शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक से तय हुआ था।  बारात आठ जून को आना थी। लेकिन इससे पहले ही युवती मौका पाकर एक युवक के साथ फरार हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। युवती को हर जगह तलाश किया उसका पता नहीं चल सका। बाद में युवती के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: बिजली चोरी में 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार