छत्तीसगढ़ : नदी किनारे देवी दुर्गा की मूर्ति में आग लगाई, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एक गांव में अज्ञात लोगों ने देवी दुर्गा की मूर्ति में आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। औंधी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को सरखेड़ा गांव में हुई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मंदिर से मूर्ति निकाली और पास में नदी तट पर ले जाकर उसे आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जली हुई मूर्ति बरामद की।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों से प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लोग घटना को लेकर औंधी थाने के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: 28 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारी आयकर विभाग की जांच के दायरे में