Kanpur: किराए का कमरा लेने के बहाने महिला करती थी रेकी, फिर गिरोह साइकिल से वारदात को देता था अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस ने साइकिल से लाखों की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा लिया।

कानपुर में पुलिस ने साइकिल से लाखों की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा लिया। आरोपियों ने चोरी की आठ वारदात कबूल की। आरोपियों के पास से लाखों की कीमत का सामान बरामद हुआ।

कानपुर, अमृत विचार। यशोदानगर में सेवानिवृत सूबेदार सोबरन सिंह के मकान के ताले तोड़कर रिवाल्वर समेत 20 लाख की चोरी करने वाले शातिर गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। इस गिरोह में एक परिवार की महिला समेत चार सदस्य शामिल है। यह गिरोह साइकिल से रेकी कर वारदात को अंजाम देता है। पचास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को गिरोह का सुराग लगा था।

पुलिस पूछताछ में गिरोह ने आठ वारदातों को कबूल कर माल बरामद करा दिया है। तीन शातिर फरार है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि 36 घंटे में वारदात का खुलासा करने पर टीम को 50 हजार का ईनाम दिया जाएगा।  

किराए का कमरा लेने के बहाने की थी 20 लाख की चोरी 

सेवानिवृत सूबेदार सोबरन सिंह का यशोदानगर में दो मंजिला मकान है। सूबेदार दूसरे शहर में रहते है। यहां पर मकान खाली था। उन्होंने मकान को किराये पर उठाने के लिए एक एप में जानकारी शेयर की थी। जिसे देख रूपाली नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। रूपाली ने मकान पसंद होने का हवाला देते हुए साफ सफाई के लिए चाबी मांगी तो सूबेदार चाबी दिला दी। रूपाली ने दो दिन मकान पर गई। इसके अगले दिन ही सूबेदार के मकान में चोरी हो जाती है। इस दौरान उनके मकान के सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। सूबेदार ने वाईफाई आपरेटर को फोन कर कर्मचारी को घर भेजा तो पता चला कि मकान के ताले तोड़कर रिवाल्वर समेत 20 लाख के जेवरात चोरी कर लिए गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

पांच किमी एरिया के 50 सीसी कैमरे को खंगाला

पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए पांच किलोमीटर के दायरे के 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो कड़ी से कड़ी जोड़कर चोरों की पहचान हो गई। फिर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन घटना वाले दिन की ली तो लोकेशन भी मैच हो गई। पुलिस को आरोपियों के मकान के सामने की भी फुटेज मिल गई। जिसमें वे चोरी के सामान को मकान के अंदर ले जाते दिख रहे थे। पुख्ता सबूत होने पर पुलिस ने रात को दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

बुखारी में छुपाकर रखते थे चोरी का सामान 

पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों के घर को खंगाला तो कोई सामान नहीं मिला। जब पुलिस ने दीवार के ऊपर बनी बुखारी को खंगाला तो चोरी का सारा सामान बरामद हो गया। आरोपियों ने बक्सों में चोरी का सामान रखकर उनको बुखारी में रखा था। पुलिस ने उनको घर से चोरी के सिलेंडर से लेकर सोने की कीमती जेवरात और रिवाल्वर तक बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने उनके घर पर सारा सामान चोरी का ही है। 

साइकिल से करते थे वारदात, ताकि शक न हो

पुलिस को फुटेज देखकर पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद साइकिल से सामान ले जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रेकी और वारदात दोनों में साइकिल का इस्तेमाल करते थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस से बचने के लिए वे लाखों रुपये चोरी करने के बाद भी साधारण तरीके से रहते थे। 

घर के अंदर की रेकी करने महिला जाती थी

इस गिरोह में एक परिवार के पांच सदस्य है। जिसमें पति, पत्नी और दो बेटे है। महिला घर के अंदर रेकी करने जाती थी। वह कभी मकान देखने के बहाने जाती थी तो कभी साफ सफाई करने की नौकरी मांगने के बहाने घर जाती थी। वह एक नजर में पता कर लेती थी कि घर में कौन कौन है और वहां से उनका क्या मिल सकता है। 

आठ वारदात कबूल की, लाखों का सामान बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हनुमंत विहार की दो, नौबस्ता की पांच और नोबस्ता की एक घटना कबूल की। पुलिस ने इनके कब्जे से सभी चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। जिसमें 4.50 किलो चांदी, 601 ग्राम सोना समेत लाखों की कीमत का सामान बरामद हुआ है। यह गिरोह भगवान की मूर्तियों को भी चोरी कर लेता था। 

यह गिरोह पकड़ा गया

बिधनू गंगापुर निवासी राजेश निगम, उसकी पत्नी संध्या, उसके दो बेटों संदीप और अंकित को पकड़ा गया। इसके अलावा राजीव नगर गंगापुर निवासी वेद प्रकाश शर्मा को पकड़ा गया। तीन आरोपी विराट नगर का जीतू, उसका भाई देवेंद्र और मछरिया का जावेद उर्फ निजाम फरार है।उनकी तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है। इस गिरोह का सरगना राजेश निगम है।

संबंधित समाचार