बरेली: क्यारा के नौ विद्यार्थियों को पीएम का मिला प्रशस्ति पत्र

राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने पर मिला प्रशस्ति पत्र

बरेली: क्यारा के नौ विद्यार्थियों को पीएम का मिला प्रशस्ति पत्र

अमृत विचार: राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया क्यारा के नौ विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ए ग्रेड विद्यालय राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के नौ विद्यार्थियों में रूपश्री, राखी देवी, रानी देवी, रमन देवी, राजू, रूम सिंह, अरमान अली, नरेन्द्र और हुरेश बाबू को परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में हिस्सा लेने और अपने विचार साझा करने के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्टाफ से लेकर मरीज पर नजर, गड़बड़ी की तो खैर नहीं

सभी विद्यार्थी 27 जनवरी को आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए। हालांकि इस कार्यक्रम में विद्यालय के 42 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें नौ विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2020 में भी विद्यालय के दो छात्र दिनेश और योगेश का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में चयन हो चुका है।

इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅ. अजय कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य डाॅ. सुभाष चन्द्र मौर्य, मथुरा प्रसाद वर्मा, धर्मदेव यादव, पूनम सिंह, राखी , कनिष्ठ सहायक शादाब ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: डायरिया का कहर... कम पड़ गए बच्चा वार्ड में बेड