पर्यावरण दिवस: KGMU में डॉक्टरों, व्यापारियों और पुलिस ने किया पौधों का वितरण, बताया वृक्ष का महत्व

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अमृत फार्मेसी के निकट पुलिस चौकी पर केजीएमयू में इलाज के लिए आए मरीज और उनके तीमारदारों को पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी को पौधों के साथ गीता की पुस्तक भी भेंट की गई।

बता दें कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ पुलिस, केजीएमयू प्रशासन और लखनऊ व्यापार मंडल के तत्वाधान में 1000 पौधों का वितरण किया। वितरण के दौरान डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन शंखवार, प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने कहा कि हमारे जीवन के लिए वृक्ष कितना जरूरी है इसी विषय को लेकर हम लोगों को अवेयर कर रहे हैं। साथ ही भगवत गीता भी लोगों को दी जा रही ताकि लोग पुराने समय से चले आ रहे वृक्ष के महत्व को समझ सके और वृक्ष के बारे में जाने। इसके अलावा उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक पौधा अवश्य लगाएं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: पुलिस से नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कमिश्नर आवास घेरने पहुंचे अधिवक्ता

 

संबंधित समाचार