बलिया : विवाहिता ने की खुदकुशी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक महिला ने कथित रूप से पति से अनबन के बाद अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार बांसडीह कस्बे के पांडेय के पोखरा मोहल्ले में सोमवार को सुबह निशा राजभर (24) का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि उसने घर के अंदर रस्सी के सहारे दिन में में ही फांसी लगा ली थी। घटना के समय निशा के तीन बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे। लेकिन अपनी दुकान से घर लौटी उसकी सास ने निशा को फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसएन वैश्य व कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पड़ोसी गांव पिडहरा की रहने वाली निशा राजभर और मनीष गोंड ने वर्ष 2018 में परिवार की रजामंदी के बिना अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। उन्होंने कहा कि मनीष हरिद्वार में किसी निजी कंपनी में काम करता है और निशा भी साथ रहती थी। एसएचओ ने बताया कि मनीष पत्नी निशा और बच्चों को अपने घर पहुंचाकर गत 12 मार्च को हरिद्वार लौटा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं कि निशा ने पति से अनबन के बाद आत्महत्या कर ली। हालांकि, निशा के पिता हरेंद्र राजभर ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : महिला अस्पताल में शुरू हुआ 21 दिवसीय स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण

संबंधित समाचार