हरदोई : मरीज़ को छोड़ कर लौट रही एम्बुलेंस में लगी आग, ड्राइवर और एमटी ने कूद कर बचाई जान
अनृत विचार, हरदोई । मरीज़ को छोड़ कर वापस लौट रही एम्बुलेंस-102 में अचानक आग लग गई। उसके ड्राइवर और एमटी ने किसी तरह कूद कर अपनी-अपनी जान बचाई। इस तरह का हादसा मल्लावां कोतवाली के बिलग्राम-कन्नौज रोड पर बख्शी पुरवा के पास होना बताया गया है।
बताते हैं कि सोमवार को ज़िला महिला अस्पताल की एम्बुलेंस-102 मरीज़ को छोड़ कर वापस लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में बख्शी पुरवा के पास अचानक उसके इंजन में आग लग गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। पूरा एम्बुलेंस आग का गोला बन गया। उसके ड्राइवर और एमटी ने किसी तरह नीचे कूद कर अपनी-अपनी जान बचाई। इस बारे में एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें हादसे का पता चला, आनन-फानन में आग पर काबू पाने का बंदोबस्त किया गया। लेकिन फिर भी धू-धूकर जल रहा एम्बुलेंस पूरी तरह से खाक हो गया।
हादसे की, की जाएगी जांच
मेडिकल कालेज प्रशासन का कहना है कि एम्बुलेंस-102 में आग लगने की जांच की जाएगी। आखिर पूरी तरह से फिट एम्बुलेंस में किस वजह से आग लगी ? इसकी गहराई से छानबीन की जाएगी।
ये भी पढ़ें - हरदोई : भतीजे की शादी के लिए बैंक से भुगतान लेकर लौट रहे चाचा के साथ दिनदहाड़े हुई लूट
