प्रतापगढ़ : बदमाशों ने तमंचा सटाकर सर्राफा कारोबारी से छीना गहनों से भरा बैग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कंधई के रत्नागरपुर गांव में घर से दुकान जा रहे सर्राफा कारोबारी से अपाचे सवार लुटेरों ने तमंचे की बट से हमला करके जेवर से भरा बैग लेकर भाग निकले। पुलिस जांच में जुटी है।

सकरा गांव निवासी सीताराम सोनी की मदाफरपुर बाजार में सर्राफा की दुकान है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह दुकान पर जा रहा थे। पट्टी कोहंडौर मार्ग पर स्थित रत्नागरपुर गांव पहुंचे तभी अपाचे सवार तीन बदमाश पीछे से आ पहुंचे। सीताराम को रोककर उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। सीताराम लड़खड़ा कर गिर गए। इतने में लुटेरे जेवर से भरा बैग डिग्गी से निकालकर मदाफरपुर की तरफ भाग गए। सीताराम ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीताराम का प्रताप बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : खाद और बीज की दुकानों पर छापा, दो का लाइसेंस निलंबित

संबंधित समाचार