बहराइच : खाद और बीज की दुकानों पर छापा, दो का लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के फखरपुर, जरवल, कैसरगंज क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कमियां मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि 8 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जबकि आठ दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जनपद में धान के नर्सरी की बुवाई किसानों ने शुरु कर दी। किसानों को उच्च गुणवत्ता के धान के बीज और खाद मिले, इसके लिए डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में सोमवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने जरवल, कैसरगंज, फखरपुर और हुजूरपुर ब्लॉक में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की।

654768

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जरवल में संचालित मोहम्मद असलम खाद भंडार और अचेहरा में स्थित दिलीप खाद बीज भंडार मैं काफी कमियां मिलीं। जिस पर दोनों दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विनायक खाद बीज भंडार, शुक्ला खाद भंडार, भानु सिंह बीज और खाद भंडार, शमशाद अहमद बीज भंडार, मोहम्मद इसराइल, ओंकार सिंह, रिया खाद बीज भंडार और मोहित समेत आठ दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब सही ना मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानों से 15 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज ही उपलब्ध कराएं। खाद की बिक्री ई पास मशीन से ही करें।

ये भी पढ़ें - लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के पर्यावरण विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस का किया गया आयोजन

संबंधित समाचार