बाबा बागेश्वर पर तेज प्रताप का बड़ा हमला, कहा- 'हम बहुत बड़े बाबा हैं, पाताल तक नाप देंगे'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कुछ दिनों पहले ही कार्यक्रम हुआ था। बागेश्वर सरकार के आने पर खूब बयानबाजी हुई और चर्चा में RJD नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव रहे थे। अब बाबा बागेश्वर के जाने के बाद एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए उन पर तंज कसा है। तेज प्रताप यादव ने सोमवार को कहा कि देखिए इतने बाबा आए, लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं। उन्होंने कहा कि हम बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान तेज प्रताप यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तेज प्रताप ने कहा कि हमारे सामने अगर कोई बाबा खड़ा हो गया, तो हम उसको बताएंगे। 

ये भी पढ़ें- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लहराए गए भिंडरावाले के पोस्टर, खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे

संबंधित समाचार