रुद्रपुर: धौलपुर में मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाई
पत्नी को दवा देने बरेली गया था मकान स्वामी
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की शुरू की तलाश
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव धौलपुर में चोरों ने बंद पड़े मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव धौलपुर निवासी गुरबक्श सिंह ने बताया कि 26 मई की दोपहर 12 बजे वह अपनी पत्नी चरणजीत कौर को दवाई देने बरेली गया था। बताया कि 27 मई की सुबह कामवाली रेणुका ने फोन कर बताया कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अलमारी का ताला टूटा हुआ है।
सूचना मिलते ही मकान स्वामी गुरबक्श सिंह रुद्रपुर स्थित अपने आवास पहुंचे और पाया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने की चैन, लॉकेट, एक जोड़ी टॉपर, चार तोले से अधिक वजन का एक कड़ा और अलमारी में रखी 70 हजार की नगदी चुरा ली।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया।
