रुद्रपुर: धौलपुर में मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पत्नी को दवा देने बरेली गया था मकान स्वामी

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की शुरू की तलाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव धौलपुर में चोरों ने बंद पड़े मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव धौलपुर निवासी गुरबक्श सिंह ने बताया कि 26 मई की दोपहर 12 बजे वह अपनी पत्नी चरणजीत कौर को दवाई देने बरेली गया था। बताया कि 27 मई की सुबह कामवाली रेणुका ने फोन कर बताया कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अलमारी का ताला टूटा हुआ है।

सूचना मिलते ही मकान स्वामी गुरबक्श सिंह रुद्रपुर स्थित अपने आवास पहुंचे और पाया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने की चैन, लॉकेट, एक जोड़ी टॉपर, चार तोले से अधिक वजन का एक कड़ा और अलमारी में रखी 70 हजार की नगदी चुरा ली।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने  के बाद मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: चमोली: चीन बॉर्डर में फिर शुरू हुआ हेलंग बाईपास का निर्माण कार्य, 5 महीने से लगी थी रोक

 

संबंधित समाचार