बरेली: दहेज में कार न देने पर चार माह की गर्भवती को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दहेज में कार की मांग न करने पर ससुराल वालों ने चार माह की गर्भवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित की मां ने उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकायत एसएसपी से कर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी दिनेश चंद्र की पत्नी सुधा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रीति का विवाह 8 जुलाई 2022 को इज्जतनगर के आलोकनगर निवासी कुलदीप पुत्र विजेंद्र से किया था। अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया। लेकिन उनका दामाद कुलदीप दहेज में कार की मांग कर उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा। 4 माह की गर्भवती उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आज एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार