रामपुर : डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को मारी टक्कर, मौके पर मौत
पटवाई (रामपुर), अमृत विचार। साइकिल से डीजल लेने जा रहे बुजुर्ग किसान को डंपर ने टक्कर मार दी।हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटवाई थाना क्षेत्र के मतवाली गांव में रहने वाला बुजुर्ग किसान कल्लू ऊर्फ महाराज (65) वर्षीय मंगलवार तड़के करीब 6 बजे खेत में सिंचाई करने के लिए साइकिल पर सवार होकर डीजल लेने जा रहा था। बिचपुरी- मथुरापुर के बीच सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग किसान लहूलुहान,गंभीर अवस्था में वहीं गिर पड़ा। घटना के कुछ देर बाद ही बुजुर्ग ने करहाते हुए दम तोड़ दिया।
घटना के बाद डंपर छोड़कर चालक फरार हो गया।उधर घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। मृतक बुजुर्ग किसान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
रोज तड़के फर्राटा भरते हैं ओवरलोड वाहन
ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि ओवरलोड डंपर आए दिन रोड पर हादसे का शबब बन रहें है,चेकिंग से बचने को रातोंरात ओवरलोड वाहन सड़क पर फर्राटा दौड़ रहें हैं,नींद की झपकी में कोई न कोई हादसा आए दिनों होता रहता है। पीछे भी डंपर ने ट्रैक्टर सवार दो लोगों की जान ले ली थी। लेकिन प्रशासन इन ओवरलोड तरीके से चल रहे वाहनों पर शिकंजा ही नही कस रहा है। अंधेरा होते ही ओवरलोड वाहनों का हाइवे पर दौड़ना शुरू हो जाता है। कई बार ग्रामीण अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अधिकारी सुनने को तैयार नही है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेम विवाह में असफल युवक ने घोंटा प्रेमिका का गला, खुद भी फांसी पर झूला
