बरेली के एमबीबीएस छात्र को लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सोमवार देर रात पॉलिटेक्निक चौराहे के समीप हुई दुर्घटना, लोहिया संस्थान से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था छात्र

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एमबीबीएस छात्र को सोमवार देर रात लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे उसकी मौके पर मौत हो गई। आजादनगर निवासी राजपाल ने बताया कि भांजा प्रमोद कुमार दिवाकर (24) डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह लखनऊ के मुंशी पुलिया क्षेत्र में किराए के फ्लैट में रहता था।

सोमवार देर रात वह साथी के साथ स्कूटी से मुंशी पुलिया की ओर आ रहा था। पॉलिटेक्निक चौराहे के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। प्रमोद उछलकर सड़क पर गिर गए। ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। वहीं, साथी को मामूली चोटें आई हैं। घायल भी एमबीबीएस का छात्र है। पुलिस ने दोनों को राम लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन लखनऊ से छात्र का शव लेकर आए। यहां शव का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: एनआईआरएफ में टॉप 100 में नहीं, पर इस बार बेहतर की उम्मीद

संबंधित समाचार