UP Weather : आज हीट वेव के लिए रहें तैयार, चलेगी धूल भरी आंधी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव की सम्भावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से रोज तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं बुधवार को आसमान साफ़ रहने और तेज धूप के चलते हीट वेव के और प्रभावी होने की बात कही जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र तथा उसके आसपास के अन्य जिलों में कई स्थानों पर गर्म हवाएं चलेंगी।       

इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया तथा इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी। ऐसे में बेहद जरूरी काम होने पर ही लोगों को घर से निकलने की सलाह दी गई है।  

ये भी पढ़ें - लखनऊ: प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः बैन लगाने के लिए आरंभ 2.0 अभियान की हुई शुरुआत 

संबंधित समाचार