प्रतापगढ़ : पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला आरोपित, पुलिस ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा आरोपित पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया उसे रोकने के लिए पत्थर मारा तो वह गिर पड़ा तब पुलिस ने पकड़ लिया।

नगर कोतवाली के कुसुमी का रहने वाला संतोष विश्वकर्मा विद्युत चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। भुपियामऊ चौकी इंचार्ज रज्जन राव दो सिपाहियों के साथ लाए थे। मेडिकल करा कर पुलिस वाले कचहरी गेट के अंदर प्रवेश करने के लिए बुधवार दोपहर पहुंचे ही थे कि दोनों सिपाहियों को झटक कर संतोष पैदल ही भाग निकला। सिपाहियों ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने लगा, एक सिपाही ने पत्थर उठाकर उसे मारा, इससे वह सड़क के किनारे गिर पड़ा।

पुलिस ने उसे पकड़ा और फिर इलाज कराने के लिए प्रताप बहादुर जिला अस्पताल ले गई। उसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उस पर एक केस और दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने पत्थर मारने जैसी बात को नकार रही है। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित भागने के चक्कर में लड़खड़ाकर गिर गया था, इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : परीक्षा फार्म व फीस जमा न कर पाने वाले तीन संस्कृत विद्यालयों को आखिरी मौका

संबंधित समाचार