प्रयागराज : परीक्षा फार्म व फीस जमा न कर पाने वाले तीन संस्कृत विद्यालयों को आखिरी मौका

प्रयागराज : परीक्षा फार्म व फीस जमा न कर पाने वाले तीन संस्कृत विद्यालयों को आखिरी मौका

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से सम्बद्ध तीन संस्कृत महाविद्यालयों को छात्रों की परीक्षा फीस व फार्म जमा करने की अनुमति देते हुए कहा कि सभी विद्यालय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म व फीस जमा करें।

कोर्ट ने विश्वविद्यालय को 08 जून की सुबह 10 से 9 जून की शाम चार बजे तक विंडो खोलने का आदेश दिया है। कहा कि जो विद्यालय इस छूट के बाद भी फार्म व फीस जमा नहीं करते उन्हें चार हफ्ते में छात्रों की फीस वापस करनी होगी। साथ ही उन्हें 25 हजार रुपये मुआवजे का भुगतान करना होगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने केदारनाथ संस्कृत महाविद्यालय व तीन अन्य आदर्श सेवा भारतीय संस्कृत महाविद्यालय व राजाराम संस्कृत विद्यालय की याचिका पर दिया है।कोर्ट ने यह आदेश छात्रों के हित में उनके शैक्षिक वर्ष को बचाने सहित मानसिक पीड़ा से निजात दिलाने के लिए दिया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पुलिस इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग पीरियड की सेवा जोड़कर अन्य लाभ देने के लिए एडीजी को आदेश पारित करने का निर्देश