अयोध्या : हादसे में मृत डीसीएम चालक बाराबंकी का निकला, पुलिस ने शव पीएम को भेजा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई डीसीएम चालक की मौत मामले में मृतक की शिनाख्त हो गई है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। 

बताया गया कि नगर कोतवाली के नवीन मंडी क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज पर बुधवार की रात डीसीएम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसमें डीसीएम चालक की  मौत हो गई। हादसा बीती रात 2:40 पर हुआ। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लेने अथवा डीसीएम चालक की लापरवाही के चलते दोनों वाहन भिड़ गए, जिससे डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया। मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया और 108 एंबुलेंस के चालक किशन चंद और ईएमटी कृष्ण चंद की मदद से गुरुवार की भोर 3:30 बजे जिला चिकित्सालय भेजवाया। 

अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद डीसीएम चालक को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा अग्रिम विधिक कारवाई के लिए मेमो कोतवाली पुलिस को भेजवाया। हालांकि बाद में मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल निवासी जेवली थाना मसौली जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : दो बाइक टकराने पर युवकों में मारपीट, दी तहरीर

संबंधित समाचार