उन्नाव में तीन माह पूर्व मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां नहर किनारे मिलीं
माखी थानांतर्गत कोरारी खुर्द गांव स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर से चोरी हुई थीं राधा-कृष्ण की मूर्तियां
अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के माखी थानांतर्गत कोरारी खुर्द के मजरा जोधाखेड़ा स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर से तीन माह पूर्व गायब मूर्तियों को चोरों ने नहर पटरी पर फेंक दिया। रास्ते में मूर्तियां पड़ी देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
माखी थानाक्षेत्र के गांव कोरारी खुर्द के मजरा जोधाखेड़ा निवासी अनुभव पुत्र राजेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गांव में उसके घर के सामने प्राचीन ठाकुर द्वारा पैत्रक मंदिर है। मंदिर में राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थीं। मंदिर में वे प्रतिदिन पूजापाठ करते थे। 13 मार्च की सुबह जब वे पूजा करने गये तो मूर्तियां गायब थीं। उसने मूर्तियां अष्टधातु की होना बताया था। गुरुवार को गांव से आधा किमी दूर कटका बाबा स्थान के रास्ते पर दोनों मूर्तियां पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंचे दारोगा भगत सिंह ने मूर्तियों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पीली धातु से बनी राधा की मूर्ति की दोनों भुजायें कटी थीं वहीं उनके आसन पीली धातु के कटे थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि चोरों ने मूर्ति के अंग काटकर धातु का परीक्षण कराया था। जिससे उनका अंग भंग कर दिया गया। एसओ वीरबहादुर सिंह ने बताया अज्ञात चोरों के विरुद्ध मूर्तियां चोरी होने की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। मूर्तियां नहर के पास से बरामद कर ली गई हैं। कोर्ट के आदेश पर धातु की फोरेंसिक जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : हादसे में मृत डीसीएम चालक बाराबंकी का निकला, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
