बरेली: फोन से बात करने को किया मना तो शोहदे ने किया रास्ते में परेशान, युवती के कपड़े फाड़े और तोड़ा मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवती को फोन से बात न करने पर शोहदे ने त्रिमूर्ति चौराहे पर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान युवती के कपड़े तक फट गए। बारादरी पुलिस ने मामले में आरोपी शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई। 

बारादरी की एक क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि 10 मई को वह ऑफिस से घर जा रही थी। रास्ते में त्रिमूर्ति चौराहा पर एक युवक ने पीछे से आकर उसके बाल पकड़े और कपड़े फाड़ने लगा और उसने जान से मारने की कोशिश की। वहीं विरोध करने पर उसने युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। युवती किसी तरह स्टेडियम रोड पहुंची तो आरोपी ने दोबारा मारपीट करते हुए युवती का फोन तोड़ दिया। इस दौरान वहां भीड़ एकत्र हो गई। यह देख आरोपी मौका पाकर भाग गया। आरोपी पहले भी युवती को परेशान कर चुका है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। फोन पर बात करने को मजबूर कर रहा था। पीड़िता ने परिवार की इज्जत के खातिर घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए वह लगातार दबाव डाल रहा था कि वह उससे बात करे और उसकी हर बात माने। फिलहाल बारादरी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: चालक-परिचालक अब लगेज रखने की नहीं कर सकेंगे मनमानी, अतिरिक्त वजन पर यात्रियों को देना होगा किराया

 

संबंधित समाचार