अयोध्या : निर्माणाधीन पथ व चौराहों पर बनेगा भगवान का भित्तिचित्र

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या के निर्माणाधीन पथों व अन्य चौराहों पर भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित भित्तिचित्र बनाया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर कराई गई आर्ट प्रतियोगिताओं व विभिन्न आर्किटेक्चरों के माध्यम से प्राप्त डिजाइनों और कलाकृतियों को मूर्ति व भित्तिचित्र के माध्यम से उकेरा जाना है।

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए मूर्ति/भित्तिचित्र की स्थापना के संबंध में एक आवश्यक बैठक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आहूत की गई, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रसिद्ध साहित्यकार/कवि यतीन्द्र मोहन मिश्र भी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन रामपथ को कई चैनज में बांटकर इन्हें अलग-अलग कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से सजावट का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य से संबंधित सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाए। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या के विकास एवं सुरक्षा के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्यों के संबंध में अपने सुझाव दिये।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बाढ़ आने से पहले ही जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

संबंधित समाचार