काशीपुर: जेसीबी से कच्चा-पक्का अतिक्रमण कराया ध्वस्त

सड़क किनारे वर्षों से काबिज थे अतिक्रमणकारी

काशीपुर: जेसीबी से कच्चा-पक्का अतिक्रमण कराया ध्वस्त

काशीपुर, अमृत विचार। प्रशासन और नगर निगम ने जेसीबी लगाकर वर्षों से सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने करीब 30 कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए। गुरुवार को तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने आवास विकास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

टीम ने एलआईसी बिल्डिंग के पास से आवास विकास की ओर सड़क किनारे वर्षों से झोपड़ी डालकर काबिज लोगों हटाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग अपना ठिकाना छोड़कर भाग निकले। टीम ने जेसीबी से करीब 25-30 कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त करवा दिए।

एक खोखे के पास बैठी एक बच्ची अतिक्रमण तोड़ती जेसीबी को देखती रही। इसके बाद एक कर्मचारी ने बच्ची को उठाकर दूसरी तरफ बैठा दिया। कुछ अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ तीखी बहस भी हुई, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। टीम में एसएनए यशवीर सिंह राठी, विनोद लाल शाह आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: उत्तराखंड स्टेट सीनियर तैराकी ट्रायल में 40 तैराकों ने लिया भाग