बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंडल की टीम रामपुर रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए न्यू पेंशन स्कीम के विरोद्ध में इस यात्रा में हजारों की संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विश्वविद्यालय एवं बरेली कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी, लेखपाल संघ, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ, पी.डब्लू.डी. कर्मचारी संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, नर्सिंग संघ, एन.इ.आर. रेलवे मेन्स कांग्रेस सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी हजारों की संख्या में सम्मलित हुए।

इस दौरान सभी कर्मचारी संघों एंव शिक्षों संघों ने एक सुर में कहा कि न्यू पेंशन स्कीम एक धोखा है सरकारों को इसे वापस लेकर कर्मचारीयों एवं शिक्षाकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करना ही होगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश भर के शिक्षक एवं कर्मचारी नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ट पेंशन (NMOPS) के मंच पर एकत्र होकर निरणायक आन्दोलन के लिए एक जूट हो चुके हैं।

यात्रा में सम्मलित हुए शिक्षकों एवं कर्मचारीओं को दमोदर स्वरूप पार्क पर सम्बोधित करते हुए NMOPS के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धू ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि देश भर का शिक्षक एवं अपने हितों को लेकर अब जाग चुका है। अब से पूर्व कर्मचारी चुनावों में दर्शक बना रहता था। परन्तु अब वह कुशल खिलाड़ी बन गया है। इसके परिणाम हाल ही में सम्पन्न कुछ राज्यों के विधान सभा चुनावों में देखने को मिल गये है। अब सरकारों के पास केवल एक ही रास्ता है पुरानी पेंशन की बहाली।

NMOPS के प्रयासों से ही देश के 6 राज्यों (राजस्थान, झारखण्ड, छतीसगण, हिमाचल प्रदेश, पंजाद एवं कर्नाटक) में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। NMOPS के बेनर पर देश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी युनीयन एक जुट हैं। NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने विजय कुमार बन्धू के नेतृत्व में वर्ष 2023 में अन्दोलन की पूर्ण रूप रेखा तैयार की है। 30 जून को यात्रा के समाप्ति के पश्चात् 01 अगस्त से 09 के बीच सांसदों के द्वार घंटी बजाओं अभियान एवं 01 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीली मैदान पर विशाल आन्दोलन सुनिश्चित हुआ है।

बरेली जिले में यात्रा का सफल संचालन मण्डल एवं जिले की टीम के द्वारा किया गया। मण्डल अध्यक्ष जगदीश गंगवार एवं जिला संयोजक डॉ. मुनीश कुमार ने विजय कुमार बन्धू के साथ चल रही पूरी टीम के ठहरने का प्रबन्द किया एवं शहर में भ्रमण का मार्ग निधारण किया। यात्रा में प्रमुख रूप से अटेवा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री निर्भय सिंह, मण्डलीय संगठन मंत्री भूपसिंह, रूप किशोर गंगवार, कोषा अध्यक्ष हेमपाल, डॉ. पंकज यादव, राम लाल कश्यप, अरविन्द चौहान, विशनोद कुमार, भारत वीर, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रवि शंकर रस्तोगी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद गंगवार, प्रसून गंगवार, मधुरेश दिक्षित, राजेवश्वरी मौर्या आदि सम्मलित हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: चकरोड को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'