
बरेली: चकरोड को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। चकरोड को लेकर दो पक्ष में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
थाना बिथरी चैनपुर गांव रसोईया के रहने वाला 40 वर्षीय अवधेश ने बताया कि उनके गांव में लेखपाल चक रोड की पैमाइश करने आए थे। गांव के ही रहने वाले राजेंद्र व हरिंदर ने इसका विरोध किया। लेखपाल के समझाने के बाद भी वह लोग हमलावर हो गए।
देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ही तरफ से मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने दोनों ही पक्ष से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Comment List