Rudrapur News : बाइक सवारों ने युवकों पर किया प्राणघातक हमला, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में स्कूटी सवार युवकों को रोककर बाइक सवार युवकों ने प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, रामेश्वरपुर लालपुर निवासी संजू ने बताया कि वह मेट्रोपोलिस मॉल स्थित एक दुकान में काम करता है। 7 जून की रात दस बजे वह दुकान से काम समाप्त कर वापस अपने दोस्त सौरभ के साथ लौट रहा था कि बाइक सवार दो युवकों आकाश निवासी आवास विकास और गौरव ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोका और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।

इसके बाद प्रीत विहार निवासी बॉबी भी मौके पर पहुंचा और सभी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिसमें दोनो युवक घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर में नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Khatima News : लोगों ने जल संस्थान पर दूषित पेयजल आपूर्ति करने का लगाया आरोप 

संबंधित समाचार