लखनऊ: मेला देखने गए युवक पर हमला, पुलिस ने दो नामजद समेत छह के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ: मेला देखने गए युवक पर हमला, पुलिस ने दो नामजद समेत छह के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत सुभानी खेड़ा में बीती रात मेला देखने गए एक युवक पर दबंगों ने हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित युवक को मरणासन्न हालत में छोड़ घटनास्थल से भाग निकले। किसी तरह जान बचाकर निकले पीड़ित ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

सुभानी खेडा नेपालगंज तेलीबाग निवासी मोहम्मद दानिश ने बताया कि बीती रात 1:25 बजे वह घर से समीप मेला देखने गया था। आरोप है कि कुम्हार मण्डी का रहने वाला सानू अपने चार साथियों के साथ उसका पीछा करने लगा। कुछ दूरी पर आरोपितों ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। बीच-बचाव में एक झूले वाले के भी पिटाई कर दी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लाठी-डंडो और वजनदार हथियार से वार कर उसे मरणासन्न हालत से छोड़ दिया। विरोध किए जाने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत देते हुए  दो नामजद और चार अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच-पड़ताल में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: गला दबाकर की गई थी छात्रा की हत्या, ऑनर किलिंग के पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस

ताजा समाचार

कासगंज: ससुर की मौत से पहले पति अब्बास से मिलने आई थी निकहत बानो, CCTV की निगरानी में 30 मिनट हुई मुलाकात
Kanpur: 40 साल तक रावण बनते रहे, अब बस सुप्रसिद्ध रावण अभिनेता अवध दीक्षित करेंगे अभिनय का समापन
लखनऊ: शराबी बेटे ने मां से ज्वैलरी छीनने का किया प्रयास, बहनों ने विरोध किया तो कैंची से कर दिया ताबड़तोड़ वार
Kanpur: आचार संहिता के मद्देनजर शहर में 13 हजार लोग हुए पाबंद; पुलिस ने जमा कराए इतने लाइसेंसी हथियार
नानकमत्ता पहुंचे DGP अभिनव कुमार...घटनास्थल का लिया जायजा, बोले- जल्द शिकंजे में होंगे आरोपी
हल्द्वानी: पौड़ी की प्रसूता की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच