Tanakpur News: मां पूर्णागिरि धाम जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालु की बिगड़ी तबियत, दिल का दौरा पड़ने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। उधमसिंह नगर-खटीमा के चकरपुर से परिवार के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को जा रहे एक बुजुर्ग श्रद्धालु की भैरव मंदिर के पास अचानक तबियत बिगड़ गई। भैरव मंदिर के पास स्वास्थ्य विभाग के कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

शुक्रवार अपरान्ह दो बजे परिवार के साथ 60 वर्षीय रमेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व. लोकमणी जोशी, निवासी चकरपुर मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच भैरव मंदिर की चढ़ाई पर अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी और टनकपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टर मानवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि रमेश चंद्र जोशी दिल की बीमारी से ग्रसित थे। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Bajpur News : वाहन की चपेट में आने से दो किशोरी घायल, हायर सेंटर रेफर

संबंधित समाचार