संत कबीर नगर : जल जीवन मिशन योजना के तहत मुकुंदपुर में बनाई जा रही है पानी की टंकी, विधायक ने किया भूमि पूजन
अमृत विचार, संत कबीर नगर । विधानसभा क्षेत्र धनघटा के ग्राम सभा मुकुन्दपुर में 'हर-घर नल हर-घर जल' मिशन के अन्तर्गत पानी टंकी के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कर क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक गणेश चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में आम आदमी का जीवन सरल और सुरक्षित बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। दूषित जल पीने से शरीर में हजारों बीमारियां जन्म लेती हैं। आम नागरिकों को शुद्ध जल मिलने से लोग तमाम बीमारियों से बचेंगे।
विधायक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर बड़ी तेजी से अग्रसर है। अपराध मुक्त वातावरण के कारण देश विदेश की बड़ी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है, किसान सम्मान निधि से किसान आत्मनिर्भर हो गया है। इस सरकार में किसान, नौजवान, ब्यापारी छात्र छात्राएं सभी सुकून के साथ अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री हेमन्त चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष महुली राजीव गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष नाथनगर रत्नेश मिश्र, मण्डल महामंत्री कृष्ण मणि मिश्र, युवा मोर्चा जिला मंत्री राहुल तिवारी, अमित दुबे, बुद्धि सागर पाण्डेय, जनार्दन यादव, बूथ अध्यक्ष हरिद्वार शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे तीन मजदूर हुए ट्रेन हादसे का शिकार, इलाज के दौरान मजदूरों ने तोड़ा दम
