मुरादाबाद : मुस्लिम युवती को हिंदू युवक के साथ देख की बदसलूकी, पीछा कर रोकी बाइक
वायरल वीडियो में बाजार में रोककर युवकों ने अपमानित किया, एक पखवाड़े में इस तरह की तीसरी घटना
मुरादाबाद, अमृत विचार। धार्मिक विवाद बढ़ाकर समाज में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वालों पर पुलिस सख्ती नहीं कर पा रही है। चंद दिन पहले रेलवे स्टेशन पर एक युवक-युवती को साथ देखकर बदसलूकी करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था। अब एक मुस्लिम युवती को हिंदू दोस्त के साथ देखकर बाजार में उसे अपमानित करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बुर्का पहनकर बाइक से हिंदू दोस्त के साथ जा रही युवती से बदसलूकी की जा रही है। इसमें कुछ युवक पीछा करके युवती का वीडियो बनाते हुए उसे भरे बाजार रोककर अपमानित कर रहे हैं। घटना एस कुमार चौराहे की बताई जा रही है। वीडियो क्लीपिंग में युवती वीडियो बनाने वाले युवकों को शर्म करने जैसी कोई बात नहीं कहकर जवाब दे रही है। बताया कि दोनों के परिवार वाले एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानते हैं। लेकिन, धर्म के कथित ठेकेदार यहीं नहीं रुक रहे हैं। वह युवती को मुस्लिम समाज की इज्जत की दुहाई देकर बदसलूकी करते जा रहे हैं।
वीडियो में लड़की को अपमानित करने वाला युवक कह रहा है कि वह डबल फाटक से पीछा कर रहा है। एस कुमार चौराहा आते ही उसने बाइक आगे लगाकर दोनों को जबरन रोक लिया। जिले में एक पखवाड़े में इस तरह की तीसरी घटना से लोग सकते में हैं। इसके पहले रेलवे स्टेशन के साथ ही भोजपुर में भी पर्दानसीन लड़कियों को हिंदू युवकों के साथ देखकर उनके साथ मारपीट की गई थी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुरानी रंजिश में गांव के ही युवक ने की थी कुलदीप की हत्या, एसपी देहात ने किया हत्याकांड का खुलासा
