पीलीभीत: ये कैसा खेल.. 405 लाख से सड़क बना दी, पटरी बनाना भूले..जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए शासन भरकस बजट दे रहा है। मगर सरकारी अफसर किस तरह योजना को पलीता लगा रहे है। बीसलपुर रोड से नवादा महेश, मूसेपुर जयसिंह होते हुए टेढ़ा लेखराज को जाने वाली सात किलोमीटर लंबी सड़क काफी है।

आरईएस की इस 7.35 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 405.04 लाख की लागत से मई 2021 में शुरू हुआ था। निर्माण कार्य मई 2022 में पूरा होना था। समयावधि में सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की। इसके बाद अक्टूबर 2022 में  कार्यदायी संस्था ने सड़क का निर्माण पूरा दिखा दिया।

अफसर भी कार्यदायी संस्था की बातों का विश्वास कर बैठ गए। कार्यदायी संस्था का भुगतान भी कर दिया गया। जबकि सड़क निर्माण के दौरान जिन गांवों से सड़क गुजरी, वहां दोनों ओर पट्टी पर मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग का काम कराया जाना प्रस्तावित था।

मगर कार्यदायी संस्था ने दोनों ओर इंटर कुछ दूरी पर इंटरलॉकिंग काम कराकर इतिश्री कर ली। निर्माण के नाम पर कार्यदायी संस्था ने गारंटी पीरियड की बोर्ड लगा दिया। मगर मुख्य मार्ग पर चलते ही कुछ दूर आगे सड़क अभी से टूट गई है। वहां कार्यदायी संस्था मरम्मत कराना तो दूर, कोई देखने तक नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में रोष है। कई बार ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की, मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एक साल भी नहीं हुआ और नाले हो गए धराशायी
गांव नवादा महेश से सड़क की शुरुआत हुई है। सड़क निर्माण के दौरान इस गांव में सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया गया है। निर्माण के दौरान जमकर धांधलेबाजी बरती गई। इससे अभी एक साल भी नहीं गुजरा और नाला धराशायी होने लगा है। कई स्थानों पर नाले पूरी तरह टूट गया है। इससे गंदा पानी भरना लाजमी है। इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बरसात में सड़क कटने की बन सकती है संभावना
कार्यदायी संस्था ने भले ही सड़क निर्माण के दौरान मानक के अनुरूप कार्य करने का दावा किया हो, मगर धरातल पर खाना पूरी नहीं नजर आ रही है। सड़क निर्माण के दौरान  दोनों ओर पटरियों को ठीक से नहीं बनाया गया है। इससे बारिश के दिनों में पानी बहने से सड़क कटने का खतरा बन सकता है।

सड़क का नियमानुसार निर्माण कराया गया है। इसके बाद भी अगर सड़क के दोनों ओर पटरी नहीं बनाई गई है, तो मामले के दिखवाया जाएगा।                                                                        - फुरकान अली एक्सईएन, आरईएस

 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सरकारी बजट पर खूब की कमाई, अब लौटाने की बारी आई...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार