बस्ती : अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बस्ती, अमृत विचार। अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का हर्रैया विकास खंड के तिनौता गांव में शनिवार को भव्य स्वागत किया गया। वह हृदय में राम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे।

महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य का जीवन मिलना सौभाग्य होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा सौभाग्य है जीवन को सार्थक करना। ऐसे तो हम सब जीवन यापन के लिए कुछ न कुछ करते हैं और इस धरती पर कुछ ऐसा करके भी जाना चाहते हैं जिसके कारण हम अपना होना और जीना दोनों सफल कर जाए। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि हर जीवन से बड़ी, हर युग से बड़ी भगवान राम ने अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्मीकान्त ओझा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल, कैलाश प्रकाश मिश्र, राघवेंद्र कुमार, श्रेष्ठ मिश्र,  हरिकृष्ण तिवारी, केके दूबे, राम चरन चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सैन्यकर्मी समेत तीन के खाते से निकाले 1.88 लाख रुपये

संबंधित समाचार