बरेली: सिटी बस चालक से उलझना पड़ा महंगा, ऑटो चालक का 17 हजार तो स्कूटी का 8 हजार का किया चालान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ऑटो चालक और स्कूटी चालक की गाली गलौज का वीडियो हो रहा वायरल

बरेली,अमृत विचार: शहर में सिटी बस के चालक से उलझना एक ऑटो चालक और एक स्कूटी सवार व्यक्ति को शनिवार को भारी पड़ गया। वीडियाे वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने ऑटो चालक का 17 हजार तो स्कूटी सवार व्यक्ति का 8 हजार का चालान काट दिया। करोड़ों रुपये के घाटे में चल रही सिटी बसों की आय बढ़ने के प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिना अनुमति के पारस बलिया में बन रही कॉलोनी में लगा दिए सरकारी पोल

यातायात पुलिस भी सिटी बसों की आय बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग कर रही है। शुक्रवार को मिनी बाईपास पर एक ऑटो चालक ने सवारी को लेकर सिटी बस के चालक और परिचालक से गाली गलौज कर दी। इसके बाद सिटी बस के चालक ने ऑटो चालक द्वारा की जा रही गाली गलौज की वीडियो एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के पास भेज दी।

बाद में याातयात पुलिस द्वारा ऑटो चालक की तलाश करके उसका 17 हजार रुपये का चालान काटा है। इसके अलावा बरेली जंक्शन पर एक स्कूटी चालक ने सिटी बस के चालक से गाली गलौज कर दी। एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर स्कूटी चालक का भी 8 हजार रुपये का चालान काटा गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ब्रेल और विजन किट से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे, पूर्ण व अल्प दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अलग- अलग दी जाएगी किट

संबंधित समाचार