बरेली: बिना अनुमति के पारस बलिया में बन रही कॉलोनी में लगा दिए सरकारी पोल

शाहजहांपुर-पुवायां रोड पर की जा रही है प्लाटिंग, शिकायत पर मुख्य अभियंता ने शुरू कराई जांच

बरेली: बिना अनुमति के पारस बलिया में बन रही कॉलोनी में लगा दिए सरकारी पोल

बरेली,अमृत विचार : सुभाष नगर की गंगानगर कॉलोनी के बाद शाहजहांपुर-पुवायां रोड पर एक गांव में बन रही कॉलोनी में बगैर अनुमति के सरकारी पोल लगाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर मुख्य अभियंता ने मामले की गोपनीय जांच शुरू करा दी है। प्रकरण में कई अफसर और कर्मचारियों की गर्दन फंसती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ब्रेल और विजन किट से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे, पूर्ण व अल्प दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अलग- अलग दी जाएगी किट

शाहजहांपुर-पुवायां रोड पर पारस बलिया गांव है। यहां बिल्डर कॉलोनी काटकर प्लाटिंग कर रहा है। उसने प्लेट बेचने के लिए विभागीय कर्मचारियों से साठगांठ कर बगैर अनुमति के सरकारी पोल लगवा लिए।सूत्रों के अनुसार कॉलोनी में आठ सरकारी खंभे लगे हैं।

इनपर आईपीडीएस, एमवीवीएनएल अंकित है। इसकी शिकायत मिलने पर विभाग के स्तर से गोपनीय जांच कराई जा रही है। पता किया जा रहा है कि पोल कहां से लाए गए हैं। इसमें कौन अफसर और कर्मी संलिप्त हैं।

पहले भी बिल्डर को फायदा पहुंचाने के मामले आ चुके हैं सामने: यह मामला कोई नया नहीं है, पहले भी बिल्डर को फायदा पहुंचाने के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले बिल्डर ने कर्मचारियों से साठगांठ कर सुभाष नगर की गंगानगर कॉलोनी में सरकारी पोल लगवा लिए थे। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर जेई और लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई जा रही है, जो भी कर्मी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -राजीव कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता

ये भी पढ़ें - बरेली: लॉटरी सिस्टम से 400 पात्रों का चयन, खिले चेहरे, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों को मिलेगा आशियाना