हल्द्वानी: मंगेतर को फोटो भेजकर तुड़वा दी प्रेमिका की शादी

हल्द्वानी: मंगेतर को फोटो भेजकर तुड़वा दी प्रेमिका की शादी

हल्द्वानी, अमृत विचार। साथ काम करने वाली लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे दगा दे दिया। लड़की की जब कहीं और शादी तय हुई तो आरोपी को यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने लड़की के साथ खींचे निजी फोटो लड़की के होने वाले पति को भेज दिए और शादी तुड़वा दी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया, कोटद्वार निवासी अखिलेश देवरानी पुत्र प्रसन्न देवरानी वर्ष 2019 में उसके साथ रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता था। साथ काम करते उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। अखिलेश ने शादी का झांसा देकर उसके निजी फोटो और वीडियो बना लिए। आरोप है कि बाद में अखिलेश ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने उसकी शादी रानीखेत निवासी एक व्यक्ति से तय कर दी। बीती 16 अप्रैल को लड़की की सगाई भी हो गई। जब इसकी भनक अखिलेश को लगी तो उसने पीड़िता के होने वाले पति को उल्टे सीधे मैसेज भेजने शुरू कर दिए और उसके बारे में आपत्तिजनक बातें लिखने लगा। हालांकि जब अखिलेश को उसी समय मौके पर बुलाया गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफीनामा भी दिया।
 

इस बीच 12 जून को शादी की तारीख तय कर दी गई, लेकिन इससे पहले 6 जून को अखिलेश ने पीड़िता के होने वाले पति व जेठ को फेसबुक में अभिषेक शर्मा नाम की आईडी से मैसेज किए और पीड़िता के निजी फोटो उनकी फेसबुक आईडी में भेज दिए। जिसके बाद होने वाले पति ने पीड़िता को वही फोटो व्हाट्सएप पर भेजे। इसके बाद पीड़िता ने अखिलेश से ऐसा न करने की गुजारिश की, लेकिन अखिलेश गाली-गलौच पर उतारू हो गया और पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। अखिलेश की इन हरकतों से पीड़िता की शादी टूट गई। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।