शाहजहांपुर: सांड़ ने पटककर बुजुर्ग को किया घायल, बरेली ले जाते मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गन्ने की फसल चर रहा था लावारिस सांड़

शाहजहांपुर/ बंडा, अमृत विचार: क्षेत्र के गांव खरगापुर में गन्ने की फसल चर रहा लावारिस सांड़ हमलावर होकर बुजुर्ग को पटक-पटक कर घायल कर दिया। गंभीर घायल को इलाज के लिए बरेली ले जाते समय मौत हो गई। घटना को जिसने भी सुना वही मौके पर दौड़ पड़ा। उधर सांड़ खेतों में होता हुआ गुम हो गया। गांव में सांड़ की दहशत फैल गई है।

गांव खरगापुर निवासी 92 वर्षीय अजीत सिंह शनिवार शाम अपने खेत में गन्ने की फसल चर रहे लावारिस सांड़ को भगाने गए थे। इस दौरान एक सांड़ ने उन्हें उठाकर कई बार पटका, जिससे उनके पेट में सींग घुस गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। सांड़ का हमलावर होते देख लोग शोर मचाकर भाग तो वह खेतों में होकर गुम हो गया।

खबर सुनकर बुजुर्ग का पुत्र सुच्चा सिंह मौके पर पहुंचा और पिता को इलाज के लिए बरेली के लिए रवाना हो गया। बरेली पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। अजीत सिंह की मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। छुट्टा पशुओं से किसानों से लेकर आमजन भी परेशान हैं। पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।गौरतलब है कि जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले के आला अधिकारियों को आदेश दिए थे कि सभी छुट्टा पशुओं को गौ आश्रय भिजवाया जाए, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं  दिया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - गाय के गोबर से आभूषण और नेम प्लेट बनाने की यूपी की शिक्षिका की अनूठी पहल

संबंधित समाचार