जानिए कौन था गैंगस्टर खान मुबारक, डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बना डाला था गैंग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अंडरवर्ल्ड डॉन जफ़र सुपारी का भाई और पूर्वांचल का माफिया गैंगस्टर खान मुबारक अब इस दुनिया में नहीं रहा। यूपी के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में उसका नाम शुमार था। खान मुबारक की दहशत का आलम ये था कि व्यापारी से लगाकर बड़े उद्योगपति खुद चलकर उसे रंगदारी देने आते थे। खान मुबाकर पहले इलाहाबाद व आस पास के क्षेत्रों में ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था, बाद में उसने अंबेडकर नगर को ही अपराध का अड्डा बना लिया। खान मुबारक का नाम मुंबई के काला घोड़ा हत्या कांड के बाद सामने आया था।  

अंबेडकर नगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसम्हार का रहने वाला है। खान मुबारक काला घोड़ा हत्या कांड के बाद चर्चा में आया था। उसने माफिया डॉन छोटा राजन के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गैंग तैयार किया था। जफर सुपारी ने भी 15 साल की उम्र में ही गांव के एक लड़के की हत्या कर अपराध की दुनिया मे कदम रखा था।

क्रिकेट मैच में अंपायर को गोली से उड़ाया 
तकरीबन एक दशक पूर्व इलाहाबाद में पढ़ाई करने के दौरान खान मुबारक क्रिकेट मैच खेल रहा था। जहां अंपायर ने उसे आउट करार दे दिया। इससे गुस्साए खान ने अंपायर को गोली मार दी। ये उसकी जरायम की दुनिया में आने की शुरुआत थी। इसके बाद खान मुबारक ने प्रयागराज में एक पोस्ट आफिस को लूट कर पब्लिक में खौफ कायम कर दिया। अंबेडकर नगर में खान ने भट्ठा व्यवसायी एवं ट्रांसपोर्टर ऐनुद्दीन की हत्या भी मामूली विवाद में की थी।

खान मुबारक की अंबेडकर नगर जिले में रंगदारी और वसूली बढ़ गई थी। उसके रास्ते में रोड़ा बने बसपा नेता जुरगाम मेहंदी पर वर्ष 2017 में हमला कराया जिसमें मेहंदी को आधा दर्जन गोलियां मारी गईं लेकिन वो बच गए। एक साल बाद ही 2018 में खान ने मेहंदी पर दोबारा अटैक करवाया जिसमें वो मारे गए। पेट्रोल पंप व्यवसाई और आजमगढ़ में ओसामा की हत्या में भी खान मुबारक का नाम आया था। दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में खान मुबारक आरोपी बनाया गाया था। उसे हरदोई जेल में ट्रांसफर किया गाया था, जहां सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  

ये भी पढ़ें -Breaking News : हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत 

संबंधित समाचार