Khan Mubarak: बोतल कांड के बाद चर्चा में आया था माफिया डॉन, जानें क्या है इसके पीछे की स्टोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दुष्यंत कुमार, अंबेडकरनगर /अमृत विचार। माफिया डॉन खान मुबारक का नाम यूं तो बेहद चर्चा में रहा है, लेकिन रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी के सिर पर बोतल रखकर पिस्तौल से निशाना लगा कर गोली चलाने का मामला बेहद चर्चा में रहा। बोतल कांड के बाद माफिया डॉन खान मुबारक की दहशत जिले के साथ-साथ अगल-बगल के जिलों में भी बढ़ गई थी। 

बताया जाता है कि लगभग सात वर्ष पहले माफिया डॉन खान मुबारक आलापुर तहसील क्षेत्र के संदहा मजगवां गांव निवासी व्यापारी एजाज उर्फ बाजू खान से नाराज था। व्यापारी बाजू खान ने एक शादी समारोह में व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज कराया था। 

जिसके बाद खान मुबारक ने व्यापारी बाजू खान को अपने घर बुलवाया और गालियों की बौछार करते हुए कोड़े से पिटाई की और फिर खान मुबारक ने फिल्मी स्टाइल में व्यापारी बाजू खान के सिर पर बोतल रखकर पिस्तौल से निशाना लगाया। दिल दहला देने वाला वीडियो खान मुबारक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद व्यापारी बाजू खान इस कदर भयभीत हुआ था कि घर से निकलना बंद कर दिया था। बोतल कांड के कुछ दिन बाद हार्टअटैक से व्यापारी बाजू खान की मौत हो गई थी।

भाई के नाम से चर्चित था माफिया डॉन मुबारक : हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव निवासी माफिया डॉन खान मुबारक भाई के नाम से चर्चित था। जिले में आधा दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों का उपभोग उसके सहयोगी करते थे और गुर्गे और उसके अन्य सहयोगी उसे भाई कहकर बुलाते थे। 

माफिया डॉन खान मुबारक के गुर्गे भाई के नाम पर यदा-कदा रंगदारी भी वसूल लिया करते थे। माफिया डॉन खान मुबारक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके अलावा हरदोई जेल में बंद माफिया डॉन खान मुबारक की मौत की पुष्टि के लिए लोग न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जानकारी लेते नजर आए।

यह भी पढ़ें:-Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक पर दर्ज थे दर्जनों मुकदमें, अवैध संपत्तियों पर चला था बाबा का बुलडोजर

संबंधित समाचार