Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक पर दर्ज थे दर्जनों मुकदमें, अवैध संपत्तियों पर चला था बाबा का बुलडोजर
अंबेडकरनगर/अमृत विचार। हरदोई जेल में बंद माफिया डॉन खान मुबारक की मौत हो गई। माफिया डॉन खान मुबारक पुत्र मोहम्मद रजी आलम हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव का निवासी था। माफिया डॉन खान मुबारक पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। अंबेडकरनगर पुलिस ने माफिया खान मुबारक की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाते हुए कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित किया था। खान मुबारक की मौत के सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
बता दें कि खान मुबारक माफिया डॉन जफर सुपारी का भाई था। जफर सुपारी का रिश्ता अंडरवल्र्ड और छोटा राजन से भी बताया जाता रहा है। माफिया डॉन खान मुबारक नें इलाहाबाद से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की शुरुआत किया था। जिसके बाद अंबेडकरनगर को अपराध का अड्डा बना लिया था। खान मुबारक अपराध की दुनिया का एक ऐसा नाम बन चुका था, जिससे जिले में नहीं बल्कि अगल-बगल के लोग भी खौफ खाते थे।
बताया जाता है कि इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान खान मुबारक ने क्रिकेट मैच खेलते हुए अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने पर गोली मारकर अपराध की दुनिया में दस्तक दिया था। अंबेडकरनगर जिले में व्यवसाई और ट्रांसपोर्टर ऐनुद्दीन की हत्या मामूली विवाद में कर दिया था।
चर्चा में रहा है खान मुबारक का नाम
खान मुबारक अंबेडकरनगर जिले में रंगदारी और वसूली को अंजाम दिया करता था। वर्ष 2017 में वसूली में रोड़ा बन रहे बसपा नेता जुरगाम मेहंदी पर हमला कराया था। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। जिसके एक वर्ष बाद 2018 में खान मुबारक नें जुरगाम मेहंदी पर दोबारा हमला करवाया, जिसमें जुरगाम मेहंदी और उसके ड्राइवर की मौत हो गई थी। जरायम की दुनिया में माफिया डान खान मुबारक का नाम चर्चा में रहा है। मौत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
ये भी पढ़ें -Breaking News : हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत
