हल्द्वानी: विदेशी करेंसी के नाम पर ठगने वाले जालसाज गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

जालसाजों ने दो दोस्तों को लगाया था 3 लाख 20 हजार रुपये का चूना

जहां पर घटना की गई, वहीं से पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 जालसाज

हल्द्वानी, अमृत विचार। विदेश मुद्रा के नाम पर दो दोस्तों को लाखों का चूना लगाने वाले जालसाजों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार किया, जहां आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। 

पुलिस को दी तहरीर में उत्तर उजाला बरेली रोड निवासी मो. इकबाल पुत्र सलीम ने कहा था कि वह एक टूर एण्ड ट्रैवल्स कंपनी का एजेंट है और मुस्लिम समाज के लोगों को हज व उमराह पर भेजने का काम करता है। बीती 22 मई को इकबाल के दोस्त सरफराज ने इकबाल को तीन लोगों से मिलाया और कहा कि यह लोग रुपये लेकर रियाल (सऊदी अरब की मुद्रा) में बदल देते है।

इकबाल ने अपने दोस्त रियाज को इसके शामिल किया और मंडी गेट पर जालसाज उनसे 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए और बदले में कागज की रद्दी और साबुन से भरा बैग थमा दिया। मामले में पुलिस ने घटना स्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शातिरों को घटना स्थल मंडी गेट से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में मदर डेयरी डबल टेनी विजयनगर गाजियाबाद निवासी हयात खान पुत्र आमिर खान, शिवविहार उत्तमनगर नई दिल्ली निवासी आकाश मलिक पुत्र दिपांकर मलिक और साधना औषधालय रोड लेकटाउन पश्चिम बंगाल निवासी आलमिन शेख पुत्र जमूर अली को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी जगदीप नेगी, कांस्टेबल वंशीधर जोशी, अरुण राठौर, फिरोज, एसओजी से कांस्टेबल अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी, अरुण राना और संतोष बिष्ट थे।