मुरादाबाद : छात्रों को नहीं देने दिया समाजशास्त्र का पेपर, हिंदू महाविद्यालय कंट्रोल रूम का किया घेराव
दो घंटे तक छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को हिंदू महाविद्यालय में सुबह की पाली में बीए तृतीय वर्ष का समाजशास्त्र की परीक्षा थी। मगर कुछ छात्रों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव किया। छात्र-छात्राओं ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
संयोजक अमन पंडित ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष का सुबह प्रथम पाली में समाजशास्त्र का पेपर था। कुछ छात्र-छात्राओं को कालेज प्रशासन ने परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया। जबकि उनके प्रवेश पत्र में समाजशास्त्र विषय दर्शाया हुआ था। कॉलेज प्रशासन ने यह कहकर परीक्षा से रोक दिया गया कि महाविद्यालय की लिस्ट में विवि की तरफ से आपका नाम नहीं आया है।
कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्र-छात्राओं की परीक्षा छुटी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय और विवि प्रशासन जिसकी भी गलती हो। उसे तुरंत ठीक करा जाए और परीक्षा से वंचित छात्राें को परीक्षा तिथि सुनिश्चित कराकर उसमें शामिल किया जाए। मांग पूरी न होने पर परिषद आंदोलन को बाध्य होगी।
इस अवसर पर महानगर सह मंत्री गौरव छत्रिय, अक्षित शर्मा, अश्मित चौधरी, वर्षा विश्वास सोहित राघव, सरल शर्मा, अभिषेक चौहान, शिवांगी शर्मा, राधा, खुशी, दीपांशु शर्मा, विपुल कुमार, विपिन, नवनीत, प्रशांत सिंह, शिवम शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : खुले में जाम छलकाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 741 गिरफ्तार
