बरेली: आरके गोला के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आईसीएल चिटफंड कंपनी के निदेशक रूपकिशोर गोला समेत चार आरोपियों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने एक और ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। ठगी के आरोप में गोला जेल में बंद है।

छोटी विहार इज्जतनगर निवासी धर्मपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरके गोला की कंपनी में उसने लाखों रुपये जमा किए थे, जो तय समय पूरा होने पर 12 लाख 64 हजार रुपये बने। जिसे आरोपी चेयरमैन आरके गोला, डायरेक्टर दीपक भटनागर, एजेंट संजय समेत सहयोगी नहीं दे रहे हैं। आरोप है कि रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। संबंधित थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे तंग होकर पीड़ित ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी गोला के खिलाफ बरेली मंडल समेत अन्य जिलों में ठगी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीडीए ने 33 बीघा क्षेत्र में बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियां कीं ध्वस्त

 

संबंधित समाचार