हल्द्वानी : खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, पर्यटकों में मचा हाहाकार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कानपुर से कुछ पर्यटक गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए कुमाऊं पहुंचे थे। मंगलवार सुबह कानपुर आए करीब 24 से अधिक पर्यटक नाश्ते के लिए एकत्रित हुए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू के प्रांगण उन्होंने अपना खाना-बनाना शुरू किया। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेन्डर में आग लग गई। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आसपास के ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन को भी कुछ देर तक रोका रहा जिससे कोई जनहानि होने से बच जाए, सूचना पर पुलिस चौकी हल्दुचौड़ व लालकुआं कोतवाली पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और जब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

 

संबंधित समाचार