अयोध्या : सरयू में स्नान करते समय डूबे लखनऊ के तीन युवक, एक लापता
स्थानीय लोगों ने दो युवकों को बचाया, अस्पताल में कराया भर्ती
अयोध्या, अमृत विचार। सरयू नदी में स्नान के दौरान लोगों के डूबने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को लखनऊ से अयोध्या दर्शन-पूजन के लिए आये चार युवक में से तीन युवक सरयू नदी में स्नान करते समय डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि एक युवक अभी लापता है। मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हैं।
बताया गया कि लखनऊ महानगर के चारबार निवासी चार युवक सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे लक्ष्मणघाट क्षेत्र में सरयू नदी में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान तीन युवक अचानक नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो युवक 19 वर्षीय शिवम गुप्ता व 16 वर्षीय प्रेम कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिय। वहीं 19 वर्षीय हिमांशु गहरे पानी में जाने की वजह से लापता बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गोताखोरों व जल पुलिस की टीम लापता हिमांशु की तलाश में जुट गई हैं। इस मामले में लक्ष्मणघाट चौकी पुलिस ने बताया कि नदी से सुरक्षित बचाए गए दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है। जल पुलिस व गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश कर रही हैं।
ट्रेन से अयोध्या पहुंचे थे सभी लोग : अभिषेक
सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबे तीन युवकों के साथ आए 17 वर्षीय अभिषेक ने बताया कि हम सभी लोग ट्रेन से सुबह करीब 6:00 बजे अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या में मंदिर में दर्शन-पूजन करना था, इसलिए सभी लोग सबसे पहले सरयू नदी में स्नान के लिए लक्ष्मणघाट पहुंचे थे। हम सभी लोग नदी में नहाने लगे इसी दौरान शिवम, प्रेम व हिमांशु अचानक नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने शिवम व प्रेम को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन हिमांशु गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया।
ये भी पढ़ें - धर्मान्तरण केस : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी बद्दो, जांच में मिला पाकिस्तानी कनेक्शन
