धर्मान्तरण केस : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी बद्दो, जांच में मिला पाकिस्तानी कनेक्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। गेमिंग ऍप के जरिये धर्मान्तरण के आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान उससे पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसियां धर्मान्तरण मामले में पूछताछ करेंगी। वहीं सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में पुलिस को उसके मोबाइल से पकिस्तान से जुड़ा एक ईमेल मिला है। धर्मान्तरण को लेकर पकिस्तान से बद्दो के तार जुड़ते दिख रहे हैं। 

बताते चलें कि देर रात पुलिस बद्दो को महाराष्ट्र से फ्लाइट से लेकर गाजियाबाद पहुंची थी। मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया। 

गौरतलब है कि कविनगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन कराया था। युवक के परिजनों ने उसका पीछा किया तो देखा कि युवक पांच बार नमाज पढ़ने जाता दिखा। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी बद्दो मुंबई भाग गया। जहाँ उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 

ये भी पढ़ें -गोंडा : टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत, मचा कोहराम 

संबंधित समाचार