केरल पर्यटन पैकेज: महिला टूर ऑपरेटर की जानकारी वाले ऐप, महिला पर्यटकों को करेगा आकर्षित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तिरुवनंतपुरम। महिलाओं के अकेले या समूह में पर्यटन स्थलों की यात्रा करने की बढ़ती प्रवृति को देखते हुए केरल पर्यटन विभाग ने ‘महिला केंद्रित पर्यटन पैकेज, महिला पर्यटक संचालकों, गाइड और उपयुक्त सुविधाओं का ब्योरा देने वाले मोबाइल ऐप शुरू करने का निर्णय किया है ताकि उनकी केरल यात्रा सुखद एवं बाधा रहित हो।

ये भी पढ़ें - मंत्री के यहां छापे के बाद एम के स्टालिन ने कहा : भाजपा ‘‘ दे रही पिछले दरवाजे से धमकी’’

पर्यटन विभाग ने मंगलवार को बताया कि ‘महिला अनुरूप पर्यटन’ परियोजना के क्रियान्वयन की नोडल एजेंसी राज्य जिम्मेदार पर्यटन मिशन (आरटी मिशन) को ऐप की विषय सामग्री तैयार करने का जिम्मा दिया गया है। इस ऐप में केरल के विभिन्न स्थानों से जुड़ी सूचनाएं, तस्वीरें और उनकी सामाजिक सांस्कृतिक विशेषताएं होंगी।

पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने एक बयान में कहा कि राज्य में ‘महिला पर्यटकों के लिए अनुकूल परिवेश’ तैयार करना सरकार की नीतिगत प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां महिलाओं का अकेले या समूह में जाना एक चलन बन रहा है।.. महिला केंद्रित पर्यटन परियोजना का यह ऐप उनके लिए केरल यात्रा सुखद एवं बाधारहित बनायेगा।’’ रियास ने इस पहल की शुरुआत पिछले साल की थी।

यह पहल संयुक्त राष्ट्र महिला संबंधित अवधारणा ‘लैंगिक समावेशी पर्यटन’ की तर्ज पर है । इस अवधारणा में महिलाओं के लिए पर्यटन क्षेत्र में अहम भूमिकाओं की परिकल्पना की गयी है। इस परियोजना में करीब डेढ़ लाख महिलाओं की भागीदारी का लक्ष्य है तथा उसे संयुक्त राष्ट्र महिला समेत विभिन्न संगठनों की मदद से अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस परियोजना में पर्यटन क्षेत्र में 10000 महिला उपक्रम और 30000 नौकरियां सृजित करने करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार इस ऐप में केरल के पर्यटन केंद्रों के अलावा, महिला केंद्रित पर्यटन उत्पादों एवं पैकेज, रिसॉर्ट, होटल, महिला उपक्रमों, मान्यताप्राप्त टूर ऑपरेटर, महिला टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंसी, गृह ठहराव (घरों में ठहरने की व्यवस्था) आदि जानकारी होंगी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अपनी सांप्रदायिकता को छुपाने की कोशिश में दूसरे को गैर धर्मनिरपेक्ष बताती है: नकवी

संबंधित समाचार