मुरादाबाद: भोजपुर में आभूषण सहित दो लाख की लूट, बदमाश जेवरात और नगदी लूटकर फरार
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दोपहर दो बजे ससुराल से दो बच्चों के साथ बाइक से आ रहे दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बाइक सवार बदमाश जेवरात और नगदी सहित लूटकर ले गए। बदमाशों ने तमंचे की बट से युवक को घायल कर दिया और मोबाइल का सिम तोड़कर फरार हो गए।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटपुरी कलां निवासी अहमद मंगलवार दोपहर दो बजे अपनी ससुराल सकटुनगला से पत्नी और बच्चों के साथ वापस आ रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक सकटुनगला रोड नकटपुरी कलां मजार के पास पहुंची तो घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने किसान अहमद जान को ओवरटेक करके रोक लिया तथा उसके पीछे बैठी पत्नी शबाना की कनपटी पर एक बदमाश ने तमंचा रख दिया। जबकि दूसरे बदमाश ने किसान के चार वर्षीय पुत्र अरहान और हम्माद के गले पर चाकू रख कर जेवर एवं नगदी निकालने को कहा और जान से मारने की धमकी दी।
बदमाशों ने शबाना के सोने का गले का हार, सोने की अंगूठी, कानों के कुंडल दो जोड़ी एवं गले के सोने की चेन और 5000 की नगदी लूट ली। बदमाश करीब दो लाख रुपये का माल ले गए। बदमाशों ने लूट के दौरान मोहम्मद जान की जेब से मोबाइल निकालकर उसका सिम तोड़ दिया और सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आने जाने वालों राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। तब पीड़ित ने आप बीती सिरसवा दोराहा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार को दी। पीड़ित ने लूटपाट की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: बिना भेदभाव हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का मिला लाभ- अरविंद यादव
